नई दिल्ली, मई 20 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 के टीजर को फैंस समेत इंडस्ट्री के लोगों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। यूजर्स ने इस फिल्म में एक्शन को शानदार बताया और लीड एक्टर्स की जोड़ी को साथ देखने को बड़ी ट्रीट। अब इस टीजर पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है। करण जौहर, मौनी रॉय, दीया मिर्जा, अली फजल समेत ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी एक्टर को प्यार भेजा है।करण जौहर ने की तारीफ करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, 'और ये रही इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर। ये क्लैश एपिक होने वाला है जो बॉक्स ऑफिस पर बाढ़ ले आएगा। इसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।" करण ने एक दूसरी स्टोरी में कियारा अडवानी की बिकिनी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "क्या हम इन्हें हॉट कह...