नई दिल्ली, मई 8 -- करण जौहर रोमांटिक फिल्में बनाते हैं। वह अक्सर अपनी लव लाइफ पर बात भी करते हैं। एक रीसेंट पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने वन साइडेड लव पर बात की। करण ने बताया है कि यह बहुत दर्दनाक होता है और एंग्जाइटी होती है। उन्होंने कहा कि उनका प्यार बेशुमार था लेकिन नेगेटिव नहीं था। करण ने यह भी बताया कि वह इस दर्द से गुजरे तो कौन सी फिल्म लिखी थी।प्यार में दर्द होता है राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने वन-साइडेड प्यार को टॉर्चर बताया। उन्होंने कहा कि यह सबसे खराब फीलिंग है। करण बोले, 'प्यार से कमबख्त कोई चीजें ना बनी है ना बनेगी। फिजिकल पेन होता है, हार्ट अटैक जैसा दर्द नहीं पर दर्द होता है। आपको घबराहट होती है, आप सांस नहीं ले पाते। आप अपने सबसे खराब वर्जन बन जाते हैं। प्यार एक तरफा हो जाता हैं, जब प्यार एकतरफा होता है। आपको लगता ह...