नई दिल्ली, जनवरी 12 -- करण जौहर ने कुछ रोज पहले धुरंधर की जमकर तारीफ की थी। अब आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम स्टारर हक की तारीफ है। इससे पहले आलिया भट्ट भी शाह बानो की कहानी से प्रेरित इस फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं। करण ने हक की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा है और बताया कि शाजिया की जीत से उनकी आंखों में आंसू आ गए। करण ने यामी गौतम की एक्टिंग की तारीफ भी की है। यहां देखें करण हक की तारीफ में क्या-क्या लिखा है...करण ने की भर-भरकर तारीफ करण जौहर ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। इसमें लिखते हैं, हक... शाज़िया बानो की कहानी और उनकी जीत ने मुझे आंसुओं से सराबोर कर दिया... फिल्म के आखिर में मैं निशब्द था, फिर मैंने फिल्म के लिए जोरदार तालियां बजाईं और मुझे इस बात का अफसोस हुआ कि मैंने इस सशक्त और शानदार फिल्म को थिएटर में देखने का मौका गंव...