नई दिल्ली, जून 10 -- फिल्म इंडस्ट्री में अब PR का नया चलन है। एक्टर छोटा हो या बड़ा या इंडस्ट्री में कदम ही क्यों न रखा हो लेकिन उसकी एक PR टीम होने की बात सामने आती है। यही PR टीम एक्टर की अच्छी और कभी-कभी नेगेटिव पब्लिसिटी करके उसे खबरों में बनाए रखती है। इसका एक बड़ा उदारहण वीर पहारिया को माना जाता है। उनकी फिल्म एयरफॉर्स की रिलीज के दौरान उनके एक डांस स्टेप को वायरल किया गया था। इसके पीछे PR टीम की स्ट्रेटेजी बताई गई थी। अब बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने PR इस एक्टर को बताया सबसे बड़ा PR खिलाड़ी।करण जौहर ने इस एक्टर को बताया PR एक्सपर्ट बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में जब करण जौहर से पूछा गया कि किस एक्टर की सबसे अच्छी PR टीम है और कौन है जो पब्लिसिटी करने में मास्टर है। इसके जवाब में करण ने कहा, "मुझे लगता है सभी इसे अच्छी तरह समझते हैं। लेक...