नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- करण जौहर हाल ही में सानिया मिर्जा के शो सर्विंग इट अप विद सानिया में पहुंचे। इस दौरान करण ने सिंगल पैरेंट से लेकर प्यार को लेकर बात की। करण ने यह भी माना कि वह कभी-कभी खुद को अकेला महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एक पार्टनर चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि रब ने उनके लिए जोड़ी बनाई ही नहीं।करण बोले प्यार चाहिए था दरअसल, सानिया करण से पूछती हैं कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए इस पर करण ने कहा, 'मैं ओके हूं अब। लेकिन एक पॉइंट था जब मुझे सच में प्यार चाहिए था। मुझे रिलेशनशिप चाहिए था। मेरा दिल भी टूटा है, मुझे वन साइड लव भी हुआ है। मैंने इस पर फिल्म भी बनाई है। उससे मुझे हीलिंग में मदद मिली।'रब ने मेरी जोड़ी नहीं बनाई करण ने कहा कि लोग उन्हें बोलते थे कि विदेश चले जाओ। उन्होंने कहा, 'मैं यहां रहता हूं, मेरी मां हैं...