नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चे यश और रूही के बेहद करीब हैं। सिंगल पैरेंट होने के बाद भी करण दोनों बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। करण अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए के फोटोज और वीडियो शेयर करते देखे गए हैं। लेकिन अब उन्होंने ने बताया है कि उन्हें अपने बच्चों के लिए एक बड़ा डर सता रहा है। फिल्ममेकर अपने बच्चों को शुगर नहीं खाने से रोकते भी हैं।करण को सता रहा है ये डर सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में करण ने अपने डर के बारे इ खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मेरे अंदर का 50% हिस्सा मेरे बचपन से इतना डरा हुआ है कि मुझे डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों का वजन न बढ़ जाए। मैं अपने बचपन का डर आज भी ढो रहा हूं। मैं हमेशा कहता हूं, 'शुगर मत खाओ'। लेकिन मेरा एक हिस्सा चाहता है कि उन्हें इस डर...