गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी ने वर्षा से प्रभावित मैच में 24 रन से एम टेन एकेडमी को हराया। करण जवेरी को अर्धशतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।नेहरू नगर स्थित स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर एम टेन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आठ विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया। आकाश भटनागर ने सबसे ज्यादा 60 रन, विनय कुमार ने 39,धन्य ने 35 और अंश ने 24 रन की पारी खेली। जय को दो विकेट और आरव एवं आदि को एक एक विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी जब 10 ओवर में दो विकेट पर 96 रन पर खेल रही थी तभी बारिश आ गई।इसके बाद बेहतर रन रेट के आधार पर उदय गुप्ता क्रिकेट एकेडमी को 24 रन से...