नई दिल्ली, जून 24 -- लाफ्टर शेफ सीजन 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में कई टीवी स्टार्स नजर आ रहे हैं और उनकी कुकिंग और कॉमेडी दर्शकों का खूब दिल जीत रही है। अब इस बीच अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों की स्टार कास्ट सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु भी शो में पहुंचे।क्या बोले करण शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें करण कुंद्रा, सारा अली खान की कुकिंग का मजाक बना रहे हैं। दरअसल, सभी को टास्क दिया जाता है पकौड़े बनाने का तो जैसे ही सारा बेसन देखती हैं, वह बोलती हैं कि इससे फेस पैक बना सकते हैं। इसके बाद सारा को प्यार भी कट करना नहीं आता है तो करण बोलते हैं कि सारा अच्छा हुआ तुमने एक्टिंग में प्रोफेशन बनाया तो सारा बोलती हैं क्यों। ...