लोहरदगा, अप्रैल 22 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या से लोहरदगा में क्षत्रिय समाज में उबाल है। घटना की निंदा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के साथ-साथ हत्या के षड्यंत्र में शामिल तमाम लोगों को सलाखों के पीछे जल्द से जल्द पहुंचाने और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग क्षत्रिय महासभा लोहरदगा के द्वारा की गई है। अशोक नगर ब्लॉक कॉलोनी में महासभा के जिला अध्यक्ष उदय शेखर की अध्यक्षता में समाज के गणमान्य लोगों की बैठक सोमवार शाम हुई। इसमें कहा गया कि विगत कुछ समय से विभिन्न हिंदू संगठनों के उच्च पदाधिकारी को टारगेट किया जा रहा है। यह चिंता का विषय है। पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि विनय सिंह की हत्या ने राज्य में सरकार और प्रशासन की अक्षमता और विफलता को उजागर...