सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- शिवहर। करणी सेना के जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को स्थानीय गांधीनगर भवन में क्षत्रिय सम्मान रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु सिंह सरकार तथा राणा बृजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजपूत करणी सेना बिहार के हर कोने में घूम कर समाज को जागृत करने एवं अपने मांगों की पूर्ति के लिए प्रयास कर रही है। उनकी प्रमुख मांगों में ईडब्ल्यूएस के तहत आरक्षण 10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 14 फ़ीसदी करने तथा पटना एयरपोर्ट का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह करना आदि शामिल हैं। रैली की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष टाइगर राजेश कुमार सिंह ने की तथा रैली में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष रणविजय सिं...