देवघर, अगस्त 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान सेवा शिविर लगाकर लगातार एक माह तक कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा करने के बाद रविवार को शिविर समापन के बाद करनी सेना द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान करनी सेना के सक्रिय सदस्य विजय प्रताप सनातन, संजीत सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रेम सिंह, संजीत सिंह सहित करणी सेना के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर उपस्थित संस्था के सभी वरीय सदस्यों ने सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपकी संस्था जिस प्रकार एक से बढ़कर एक सामाजिक कार्य कर रही है, आप आगे भी करते रहें, हम सभी का सहयोग आप लोगों के साथ है। मौके पर सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में करनी सेना के सभी वरीय पदाधिकारीयों ने संगठन की मजबूती को लेकर अधिक से अधिक लोग...