बदायूं, अक्टूबर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव खेड़ादास में दो अक्टूबर को हुआ जातीय संघर्ष अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को करणी सेना के पदाधिकारी गांव पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ादास में दो अक्तूबर को ठाकुर समाज व दलित समाज के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें लगभग आठ लोग घायल हुए। थाना पुलिस ने मौके की नजाकत देखते हुए , सुमित पुत्र अवनीश की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके चलते गुरुवार को समाजवादी पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल सपा सांसद आदित्य यादव के नेतृत्व में गांव पहुंचा और दलित समाज के लोगों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष की मदद को शुक्रवार को करणी सेना के पदाधिकारी गांव पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। करणी सेना ने प्रशासन से श...