अमरोहा, जुलाई 10 -- नगर के रहरा अड्डे पर महाराणा प्रताप चौक के पास जमा गंदगी के विरोध में करणी सेना पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गंदगी हटवाए जाने के साथ ही चौक का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की। बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि नगर के रहरा अड्डे पर हिन्दू सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगी है। प्रतिमा के आसपास फल व सब्जी वाले अपने ठेले व फड़ लगाते हैं, जिससे प्रतिमा की दीवार गंदी हो गई है। वहीं, प्रतिमा के बराबर में कूड़ेदान भी रखा हुआ है। संगठन स्तर पर विरोध के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है। प्रतिमा के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर से भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताई। मांग करते हुए कहा कि गंदगी हटाने के साथ ही चौक का सौंदर्यीकरण कराया जाए। एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं होने ...