जहानाबाद, अगस्त 31 -- अरवल, निज संवाददाता। करणी सेना के द्वारा आयोजित राजपूत महापंचायत 7 सितंबर को अरवल में होना है। इसकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले के राजपूत समाज के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि राजपूत समाज के महापंचायत की ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित करें एवं आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक राजपूत समाज के लोग शामिल हो। इसके लिए सभी के बीच में जाकर बैठक करें। इसके लिए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि कई कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सदस्य जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत के गांव में घूम-घूम कर राजपूत समाज के लोगों को 7 सितंबर को आयोजित महापंचायत मे...