बहराइच, मई 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर करणी सेना की ओर से किए गए हमले का सपा ने विरोध किया है। गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने भिनगा में शांतिपूर्वक धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया। सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च निकाला और करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि करणी सेना ने कायराना हमला किया है। जिसका पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है। इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सांसद रामशिरोमणि वर्मा, भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा,पूर्व विधायक असलम राईनी, राजा खान,अजहर हुसैन मंसूरी,छेदी राम यादव,राम कु...