संवाददाता, अप्रैल 12 -- राणा सांगा पर राज्‍यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन विवादित बयान के बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली (सम्मेलन) को लेकर तैयारी जोरों पर है। सम्मेलन के लिए लोगों का जुटना शुरू हो गया है। मंच और पंडाल को भी तैयार किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन ने भी किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। सम्मेलन स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस चुनौती से निपटने को तैयार है। रक्‍त स्‍वाभिमान रैली के आयोजकों ने चेतावनी दी है कि शाम 5 बजे के बाद सपा सांसद के घर के लिए कूच करेंगे। पुलिस ने इसी के मद्देनजर सुरक्षा प्लान तैयार किया है। शहर में प...