शामली, जनवरी 27 -- थानाभवन विधायक अशरफ अली खान का जलालाबाद स्थित किला आवास सुर्ख़ियों में है। अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर चौहान के 26 जनवरी को आवास पर तिरंगा और भगवा ध्वज फहराने के विवादित बयान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। बयान को गंभीरता से लेते हुए 26 जनवरी को कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात रही। पिछले कुछ समय से मनहार खेड़ा दुर्ग कल्याण समिति द्वारा जलालाबाद के किले को राजपूत समाज का किला बता कर इसे पुरातत्व विभाग को सौंपने की मांग की जा रही है। इस किले में रालोद थनाभवन विधायक अशरफ अली पैतृक आवास है। विगत दिनों अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर चौहान ने भी किले पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा और भगवा झंडा फहराने का बयान जारी किया था। बयान जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया। प...