अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में गुरुवार को सपा नेताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान करणी सेना का पुतला फूंकने की कोशिश पर पुलिस और सपाइयों के बीच झड़प हो गई। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय से भी जमकर धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। पुलिस ने पुतला छीन लिया। सपाइयों ने कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी अमित भट्ट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना द्वारा पिछले कई सप्ताह से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पांच दिन पूर्व 27 अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर हमला भी किया गया, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोग घायल हुए। प्रशासन ने अब तक कोई कार्रव...