हाथरस, नवम्बर 20 -- सादाबाद। जनपद में अपने सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात एक सामाजिक संगठन आदर्श महिला एव बाल कल्याण की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने बीते दिन पास के जनपद आगरा में हुई। करणी सेना की बैठक में सहभागिता करते हुए। जनपद में एक ठाकुर समाज की महिला पर अत्याचार के विरोध में खुले मंच से वखान करने पर करणी सेना के दादा लोकेंद्र राणा ने समर्थन देते हुए कहा कि हाथरस जनपद में एक कोतवाल ने सामाजिक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया। जिसका करणी सेना विरोध करती है। वही उत्तर प्रदेश में कही भी ठाकुर समाज की महिलाओं पर सरकारी अफसरों का शोषण व अत्याचार किया जा रहा हो तो करणी सेना को अवगत कराए। जिससे करणी सेना महिलाओं के सम्मान में आगे आ सके। वही करणी सेना के संरक्षक रहे सुखदेव दादा को नमन करते हुए बै...