अलीगढ़, सितम्बर 29 -- करणी सेना अध्यक्ष बोले, तौकीर रजा मिला तो मुर्गा बनाएंगे -अलीगढ़ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए करणी सेना के प्रमुख -अखिलेश यादव पर साधा निशाना, दंगाइयों का साथ देने का आरोप -'वी लव सनातन पोस्टर जारी, शस्त्र पूजन में उमड़ा क्षत्रिय समाज अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने बरेली हिंसा, तौकीर रजा और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और शस्त्र पूजन में शामिल हुए अम्मू ने कहा कि अगर तौकीर रजा करणी सेना के हाथ लग गया तो उसे स्कूली बच्चों की तरह मुर्गा बनाकर कूकड़ू-कूं कराएंगे। उन्होंने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था संभाल रही है। करणी सेना भी पीछे हटने वाली नहीं। क...