नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ जनता का दिल भी जीता है। घर के अंदर चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था। घर से बाहर आने के बाद भी चुम और करण के बीच दोस्ती कायम है। फैंस दोनों को रिलेशनशिप में देखना चाहते हैं। फैंस की इस चाहत के बीच चुम ने अपने इंस्टाग्राम पर करणवीर के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। चुम ने करणवीर के साथ अपना वैलेंटाइंस डे मनाया है।चुम ने शेयर कीं तस्वीरें और वीडियो चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में चुम ने अपनी और करण की तस्वीरों का कलेक्शन शेयर किया है। वहीं, एक वीडियो में करण और चुम साथ नजर आ रहे हैं। चुम करण से पूछती हैं कि आपको गुलाब के बारे में क्या कहना है? करण ने कहा, "रोजेस आर र...