मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। करणपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 3 और 4 की सड़क में आधा दर्जन जगहों पर गड्ढे हैं। इससे करीब 500 की आबादी को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। प्रतिदिन गिरकर दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं। ग्रामीण सुनील कुमार राम, शंकर सहनी, राजकुमार सहनी, सुमित्रा देवी, रामप्रवेश राम, राजेंद्र राम, सुरेश राम, परसादी देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने बताया कि आपात स्थिति में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। मुखिया राधा देवी के पति सरोज सहनी ने बताया कि चुनाव बाद सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। इधर, बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...