मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। करणपुर उत्तरी पंचायत के करणपुर उत्तरी टोले गोई में विनोद राम के घर से हंस लाल राय के घर एवं बोचहां मिडिल स्कूल से राम स्वरूप चौरासिया के घर होते हुये विनोद राम के घर की ओर जानेवाली सड़क सहित बहुप्रतीक्षित दो सड़कों का मंगलवार को स्थानीय विधायक अमर कुमार पासवान ने शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर और प्रतिबद्ध हैं। अतिशीघ्र सड़क निर्माण पूर्ण कर आमजनों के उपयोग के लिये समर्पित कर दिया जायेगा। मौके पर मुखिया बेबी पटेल, पंचायत समिति सदस्य संजय सहनी, पूर्व सरपंच विनोद राम, रामबाबू राय, कैप्टन उमाशंकर पासवान, चंदेश्वर प्रसाद यादव, प्रमोद राय, शिवचंद्र राय, साधु राय, हरिहर राम, योगी पासवान, लखीन्दर पासवान, रामजीवीस राय, रविंद्र राय, नागेंद्र प्रसाद, बिहारी ...