बांका, जून 18 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के करझौंसा में अल्ट्राटेक सीमेंट की फैक्ट्री खुलने की स्वीकृति से जिले में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा 1200 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल सीमेंट फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। इस परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद इलाके में रोजगार और आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस उपलब्धि का श्रेय कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम को दिया जा रहा है, जिनके सतत प्रयासों से यह परियोजना मूर्त रूप ले रही है। मंगलवार को विधायक डॉ हेंब्रम ने पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतिश मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और फैक्ट्री स्वीकृति में सहयोग के लिए आभार जताया। उ...