भभुआ, जून 20 -- नाली का निर्माण नहीं किए जाने से सड़क पर बहता है घरों का पानी बरसात में ज्यादा जलभराव होने से छोटे वाहनों का परिचालन बाधित (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के करजी बाजार में जलजमाव के कारण आवागमन में परेशानी आ रही है। जाम हो जाने पर सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। बरसात में ग्रामीणों, कारोबारियों, ग्राहकों की यह परेशानी बढ़ सकती है। तब गांव के वृद्ध, बच्चे, महिला, मरीज को आने-जाने में कष्ट होता है। परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती हैं, जब भीड़ के बीच दुकानदार वाहनों को खड़ा कर उसपर से दुकान के लिए सामान उतारते हैं। यहां नो इंट्री लागू नहीं है। करजांव पंचायत में करजी बाजार आता है। लेकिन, इस बाजार के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया गया है। खरिगावां से करजी जानेवाली सड़क में यह बाजार स्थापित है। इस बाजार की दक्षिण दिशा में सड़क क...