मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र की भटौना पंचायत के बोड़बारा वार्ड 15 निवासी प्रेमनाथ महतो का पुत्र सत्यम कुमार (13) 23 जुलाई की सुबह करीब साढ़े आठ बजे से लापता है। मामले को लेकर प्रेमनाथ ने शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया है। इसमें सौरभ कुमार और प्रिंस कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया है। प्रेमनाथ ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को सौरभ कुमार का पैसा गायब हो गया था। उसने पुत्र पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की धमकी दी थी। उन्होंने आशंका जतायी है कि सौरभ और प्रिंस ने पुत्र का अपहरण किया है। दोनों आरोपितों से पूछताछ करने गए, तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। प्रभारी थानेदार देवरंजन कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...