मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मड़वन, एक संवाददाता करजा स्थित एक लाइन होटल में रविवार को वैशाली जिले के किरतपुर निवासी रामजी महतो (50) की रविवार की दोपहर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह होटल में काम करता था। होटल में कार्यरत नेपाल निवासी सुरेश तवांग और मो. मंसूर ने पुलिस को बताया कि रामजी महतो ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...