मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधेबाज लग्जरी गाड़ी में शराब छुपाकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद थाना के समीप घेराबंदी की गई, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस ने तुरंत दोनों ओर से घेराबंदी कर करजा चौक के समीप गाड़ी को पकड़ लिया। इसी दौरान एक धंधेबाज को मौके पर से दबोचा गया, जबकि दो अन्य को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि लग्जरी गाड़ी से बरामद शराब की गिनती की जा रही है। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...