मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के मड़वन स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच 722 पर शुक्रवार को बेकाबू कार ने बाइक को रौंद दिया। इसमें देवरिया थाना क्षेत्र के मोजा निवासी मोतीलाल महतो के पुत्र मिथिलेश कुमार महतो (19) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिथिलेश खलीलपुर निवासी अपने मौसा अकलू महतो के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। वह मड़वन स्थित पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद निकल रहा था। उसी दौरान मुजफ्फरपुर...