मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने बुधवार को तीन वारदात को अंजाम दिया है। चिकनौटा स्थित निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास पुल के पास रात करीब तीन बजे शिवहर निवासी शाहनवाज हुसैन के पैर में गोली मार दी और बाइक लेकर फरार हो गया। शाहनवाज पटना से घर लौट रहा था। कांटी थाने की डायल 112 की पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच भेजा। हालांकि, परिजन बैरिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। इधर, बड़कागांव-झिटकाही सड़क पर कांटी थाने की बहुआरा निवासी प्रियंका कुमारी अपने चचेरे भाई के साथ घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र, मोबाइल और पर्स लूट लिया। वहीं, जैतपुर थाने के सुकूल बसड़ा निवासी प्रमोद कुमार सिंह से बदमाशों ने मोपेड और 400 रुपये लूट लिया। विरोध करने पर पिटाई कर दी। पुलिस ने त्वरित का...