मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के द्वारिकानाथपुर कोनहवा मंदिर के समीप बुधवार की शाम बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के हकीमाबाद निवासी मो. कलाम की कार लूट ली। दहशत फैलाने की नीयत से एक राउंड फायरिंग भी की। मो. कलाम कुछ दूर जाकर एक बाइक सवार को रोककर आपबीती सुनाई। बाइक सवार की सूचना पर पहुंची पुलिस नागेश्वर यादव ने मामले की जांच पड़ताल की। मो. कलाम ने पुलिस को बताया कि वह समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर शहर स्थित कच्ची-पक्की बेटी के घर जाने के लिए निकला। इसी दौरान समस्तीपुर में दो किशोर रोते हुए कार रुकवाई। इस दौरान किशोर ने बताया कि उसका घर करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी है। दोनों घर से भागकर आये हैं। वह घर जाना चाहते हैं। दोनों ने बताया कि कार से घर छोड़ दीजिए, जो भाड़ा होगा दिलवा देंगे। मो. कलाम ने बत...