मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा में रविवार की रात चोरों ने बंद घर और बेकरी फैक्ट्री का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति समेट ले गए। गृहस्वामी रामकुमार चौधरी सपरिवार कई वर्षों से गुजरात में रहते हैं, इनके घर से बाइक, पीतल के बर्तन, कपड़ा, गहने समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई। कुछ दूरी पर स्थित संजय कुमार चौधरी की बेकरी फैक्ट्री से मोटर, क्वायल सहित कई उपकरण की चोरी कर ली गई। सोमवार की सुबह रामकुमार के चचेरे भाई श्याम कुमार चौधरी ने घर का टूटा ताला देखकर भाई को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि चोर हाथ में ग्लव्स पहने हुए थे, जो गिरा हुआ मिला है। रामकुमार गुजरात से घर के लिए चल दिए हैं। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि...