मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मड़वन। करजा थाने के करजाडीह के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामकिशोर सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेक आनंद ने गुरुवार को केस दर्ज कराया है। आवेदन में रामकिशोर सिंह व उनकी पत्नी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, जांच को पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को जांच के दौरान दुकान बंद मिली। लौटने के दौरान दुकानदार व उनकी पत्नी पहुंच गए और दोबारा जांच करने का दबाव बनाने लगे। मजबूरी में दोबारा जांच की गई। अनियमितता मिलने पर दुकानदार व उनकी पत्नी जांच प्रक्रिया रोक दी। इस दौरान दुकानदार व उनकी पत्नी द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई। करजा पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। इसके बाद एसडीओ पश्चिमी द्वारा मामले की जांच के बाद प्राथमिकी का निर्देश दि...