मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के पानापुर अख्तियारपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने बड़कागांव उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. शिवकुमार शर्मा एवं लघु सिंचाई विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता ई. राम अयोध्या शर्मा के बंद घरों को निशाना बनाया। दोनों परिवार फिलहाल मुजफ्फरपुर में रहते हैं। स्व. शिवकुमार शर्मा के पुत्र सुमन कुमार उर्फ टीपू ने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर के सभी दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रंक तोड़कर उसमें रखे सामान तितर-बितर कर दिए। नकद या कीमती सामान नहीं मिलने पर चोरों ने बगल के ई. राम अयोध्या शर्मा के घर में भी सेंधमारी की। बरामदे तक घुसने के बाद अंदर का दरवाजा नहीं तोड़ पाया। आहट होने पर चोर भाग निकले। जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष संजय ठाकुर ने प्रशासन...