मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान पानापुर करियात थाना क्षेत्र के सलाहपुर निवासी राहुल कुमार, करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी रोशन कुमार व सुबोध महतो के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि बाइक चोरी की है और बेचने के लिए वे लोग इसे रखे हुए थे। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष नितेश कुमार के बयान पर करजा थाने में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बताया गया कि करजा पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ तीन युवक नहर के रास्ते गोरियारा रौतिनिया के तरफ से पकड़ी चौक के ओर आ रहे हैं। इसके बाद वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान तीनों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। मामले में थानाध्यक्ष र...