मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक के समीप रविवार की सुबह खड़े कंटेनर में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चालक स्टीयरिंग में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक पूर्वी चंपारण जिले के रामाधार राय और उपचालक शिवहर जिले के हिरौता निवासी राजाबाबू को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चालक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि करजा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप सड़क की बाईं ओर कंटेनर खड़ा था। इसी दौरान सरैया की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्...