मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। करजा पुलिस ने क्षेत्र के पकड़ी, मड़वन, करजा, बड़कागांव ढाला, रक्सा समेत अन्य जगहों पर नियम के विपरीत वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए। करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग चलाया गया है। संदिग्ध व बिना कागज व नंबर प्लेट वाले गाड़ियों को थाने पर लाकर सत्यापित कर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...