मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र में रेवा रोड एनएच 722 पर चमरूआ के समीप मंगलवार शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान मो. अली हसन की 45 वर्षीय पत्नी शबाना कौशल के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बरुराज थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव की रहने वाली थी। बीते तीन वर्षों से शबाना अपने परिवार के साथ चमरुआ स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी। बताया गया कि शाम करीब सात बजे सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से शबाना गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए मड़वन सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार मड़वन सीएचसी से बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने ...