मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ निवासी मो. साजिद की पत्नी समा परवीन (19) की शनिवार की देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे करजा थानेदार रामकृष्ण परमहंस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने समा परवीन की सास संजिला खातून को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर समा की मां गोरौल थाने के आदमपुर निवासी मुस्तरी खातून के बयान पर करजा थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें पति मो. साजिद, सास संजिला खातून, ननद लाडली खातून व नरगिस खातून और गोतनी मुसरत खातून को नामजद किया है। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख नकद और एक बाइक की मांग कर रहे थे। विरोध करने पर पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था। शनिवार की रात उसक...