मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के मड़वन मध्य विद्यालय के समीप किराना एवं कोल्ड ड्रिंक की होलसेल दुकान से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 25 हजार रुपये लूट लिये। सूचना पर करजा पुलिस के साथ एसडीपीओ गरिमा पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस संबंध में दुकान संचालक रोशन कुमार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोपहर में दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर आ धमके। कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद दो बदमाशों ने कनपटी में हथियार भिड़ा दिया और पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। उसके बाद उठाकर दुकान के पीछे ले गए। इस बीच दो बदमाशों ने गल्ला से 25 हजार रुपये निकाल लिया। एक बदमाश हेलमेट पहन रखा था। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया...