मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से पशुपालक दक्षिणी वार्ड छह निवासी श्यामबाबू शाही (55) की मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन एसकेएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि श्याबाबू भैंस लेकर चौर में गए थे। सूचना पर पहुंचे एएसआई नवीन कुमार ने छानबीन की। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...