मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मड़वन। एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। मामले में छात्रा के पिता ने मंगलवार को करजा थाने में सत्यम कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री बीते 20 सितंबर को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद घर नहीं आई। खोजबीन करने पर पता चला कि सत्यम उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उन्होंने पुत्री के साथ अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...