मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के फंदा में रविवार की शाम ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। वह शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ राजू कुमार की पुत्री साक्षी कुमारी (13) थी। किशोरी अपने मौसा फंदा निवासी जयराम सिंह के यहां आई थी। मौत से आक्रोशित लोग ट्रैक्टर को घेरकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ट्रैक्टर ट्रॅाली को जब्त कर लिया। परिजनों ने बताया कि साक्षी रविवार की शाम लगभग सात बजे किसी काम से दरवाजे पर गई थी। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...