मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही में रविवार को जमीन के विवाद में दंपती के साथ मारपीट की गई। परिजनों की मदद से राजनंदन ठाकुर और उनकी पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर राजनंदन ठाकुर ने चौकीदार इंद्रजीत कुमार व अमरजीत कुमार के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीन पर खड़ा था। इसी दौरान चौकीदार पहुंचे और तलवार से हमला कर दिया। बचाव में आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। चौकीदार खुलेआम कहता है कि जहां जाना है जाओ, थाना-पुलिस मेरी मुट्ठी में है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...