मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच-722 के चमरूआ मंदिर के समीप शनिवार की देर रात करीब 1.30 बजे बेकाबू कार चहारदीवारी तोड़ते हुए भोला चौधरी के दालान में घुस गई। इसमें कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। गनीमत रही कि दालान पर कोई सोए हुए नहीं थे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार की पहचान नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर ली। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। तिरहुत नहर बांध पर ऑटो पलटा : पानापुर करियात थाने के गोरियारा के समीप तिरहुत नहर बांध पर ऑटो पलट गया। इसमें दो बच्चे सहित 10 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से मो. कयामुद्दीन, गुलशन खातून, मो. अकील, मो. हसन, रौनक खातून, मो. मेराज, रोशन, सादिया...