मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मड़वन। एक संवाददाता मकदुमपुर कोदरिया निवासी एक निजी कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कोचिंग संचालक ने करजा थाने में इसकी शिकायत की है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। मकदुमपुर निवासी पीड़ित कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि बीते 14 मई को वह अपनी बाइक से कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के समीप गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट। पिस्टल से उसपर फायरिंग की, लेकिन गोली फंसने से उसकी जांच बच गई। वहीं, आरोपितों ने लाठी, डंडा व रॉड से मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस दौरान हंगामा सुनकर जब उसके घर वाले पहुंचे तो उनकी भाभी व मां को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। उससे व उसके परिजनों से रुपये व गहने भी छीन लिए गए। जान से मारने की...