सुपौल, मई 9 -- रतनपुर, एक संवाददाता करजाईन बाजार से गोसपुर सितुहर तक जाने वाली सड़क जर्जर है। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है। गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर करजाईन बाजार से गोसपुर सितुहर तक जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि करजाईन बाजार एन एच 106 से निकलने वाली सड़क जो गोसपुर सितुहर तक जाती है उसमें करजाईन बाजार से लेकर राजेंद्र स्वर्णकार के घर तक जहां सड़क पर पानी का जमाव हो जाता है,सड़क का ढलाई करके सड़क को बनाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस सड़क में गोसपुर स्थित मुस्लिम टोला जहां सड़क पर जलजमाव हो जाता है वहां भी ढलाई करके सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तथा गोसपुर गांव में भी जहां सड़क पर जलजमाव हो जाता है वहां भी ढलाई करके सड़क क...