रामपुर, सितम्बर 16 -- भोट। पुरानी रंजिश में खाना बनाते समय महिला रसोइया के सिर पर करछी से हमला करने की हत्यारोपी महिला रसोइया को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।थाना क्षेत्र के किशनपुर पनचक्की गांव निवासी महिला रसोइया लीलावती पर बीते चार सितंबर को प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का खाना बनाते समय पुरानी रंजिश में साथी रसोइया गांव निवासी जैबुल निशा ने सिर पर करछी से हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद गंभीर हालत में परिजनों ने लीलावती को मुरादाबाद स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान सात सितंबर की रात में उसने दम तोड़ दिया था।थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी महिला रसोइया जैबुल निशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।सोमवार को हत्यारोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान क...