संभल, अप्रैल 23 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के करछली गांव में मंगलवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़े स्तर पर गोरखधंधे का खुलासा किया। छापे के दौरान मौके से पाम ऑयल, स्कीम्ड मिल्क पाउडर, मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाउडर सहित दूध बनाने वाले अन्य रसायनों का भारी जखीरा बरामद किया गया। थानाक्षेत्र के करछली गांव में धर्मवीर और जगवीर घर में वर्षों से सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। मंगलवार सुबह को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह और रामजीत सिंह ने थाना पुलिस के साथ छापेमारी की। पुलिस टीम का नेतृत्व कैला देवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह कर रहे थे। टीम ने पहुंचते ही फैक्ट्री संचालक दोनों भाई मौका पाकर भाग गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और पुलिस ने छह घंटे तक छापेमा...