प्रयागराज, सितम्बर 8 -- रेलवे ने उद्यान विभाग से तीन हजार महुआ के पौधों की मांग की है। ये पौधे करछना से लेकर भरवारी तक रेलवे ट्रैक के किनारे रोपे जाएंगे। इसका मुख्य उदेश्य ट्रैक के किनारों पर हरियाली के साथ ही महुआ के पेड़ों की जड़ों से रेलवे पटरियों को मजबूती भी मिलेगी। खुसरोबाग स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में महुआ के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। नर्सरी में तीन हजार से ज्यादा महुआ के पौधे हैं। उद्यान विभाग प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से महुआ के पौधों की मांग की गई है। पहले चरण में एक हजार से अधिक पौधे तैयार किए जा चुके हैं। जिन्हें जल्द ही रेलवे ट्रैक के किनारों पर रोपित करने के लिए सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...